मऊ, अगस्त 11 -- मऊ। नगर क्षेत्र के छेदापुरा में रविवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के सदस्यों और संभ्रांत नागरिकों की बैठक हुई। इसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर रणनीति बनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सत्येंन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी देश की धरोहर हैं। इसलिए युवा पीढ़ी को अपने देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवन से सीख लेने की आवश्यकता है। साथ ही साथ उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी सेनानी के परिवार की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किए जाने की मांग किया। समाजसेवी और व्यापारी नेता आनंद उमर ने कहा कि हमारे पूर्वजों की कुर्बानियों को कभी नहीं भुलाया जा सकता। अजय कुमार अग्र...