बागेश्वर, सितम्बर 10 -- जिले में भारत रत्न, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. गोविंद बल्लभ पंत की 138वीं जयंती हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने जिला मुख्यालय स्थित पीडब्ल्यूडी तिराहे पर पंत जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। तत्पश्चात वे भारत रत्न गोविंद बल्लभ पंत समारोह समिति द्वारा पंत चौक बाजार में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धांजलि दी। विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर वातावरण को उत्साहपूर्ण बना दिया। इसके बाद जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में तथा मुख्य विकास अधिकारी आरसी. तिवारी ने विकास भवन में चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। डीएम ने कहा पं. गोविंद बल्लभ पंत केवल स्वतंत्रता संग्राम के महान सेना...