देहरादून, जुलाई 18 -- स्वतंत्रता सेनानी एवं राष्ट्रीय कवि श्रीराम शर्मा प्रेम की पुण्यतिथि पर वरिष्ठ नागरिक जनसेवा समिति वाणी विहार ने प्राइमरी स्कूल में हुए एक कार्यक्रम में श्रीराम शर्मा प्रेम को उनकी कविताओं के जरिए याद किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पार्षद हुकुम सिंह गड़िया ने की। शुरुआत कवयित्री रंजना शर्मा द्वारा श्रीराम शर्मा प्रेम की कविता हमें सहारा तेरा मांझी...से हुई। कहानीकार रेखा शर्मा ने अपने पिता से जुड़े संस्मरण सुनाये। मुख्य अतिथि समाज सेवी रवींद्र जुगरान ने कहा कि स्वाधीनता सेनानी श्रीराम शर्मा प्रेम 1942 के भारत छोड़ो आन्दोलन में गिरफ्तार किये गये। सेंट्रल सेक्रेटिएट दिल्ली में यूनियन जैक के सामने झंडा फहराने पर उन्हें फिरोजपुर जेल में दो वर्ष की कठोर सजा हुई। उन्होंने जेल में कवितायें लिखी। उनके विषय में अनेक सूचना...