मिर्जापुर, जनवरी 30 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के कठवार गांव निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रवि नंदन दुबे की पुण्यतिथि पर जुटे लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रिंकी कोल ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपने संघर्ष से पूरे समाज को एक नई राह दिखाई। उनके आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं। हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने कहा कि समाज बदलाव के दौर से गुजरता रहता है लेकिन आदर्श और मूल्य हमेशा स्थायी रहते हैं। स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने संघर्ष से समाज को मजबूती प्रदान की। उनके त्याग और बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्र दत्त त्रिपाठी ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने जिस भावना के साथ समाज के लिए कार्य क...