सीवान, अक्टूबर 8 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड के जामो रोड स्थित दरबार परिवार परिसर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं दिवंगत सांसद यूसुफ साहब की जयंती और महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत यूसुफ साहब के तेलचित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। इस दौरान उनके स्वतंत्रता संग्राम में योगदान और सीवान जिले के विकास में निभाई गई अहम भूमिकाओं को याद किया गया। महिला संवाद को संबोधित करते हुए राजद नेता अनवारूल हक दरबार ने कहा कि यूसुफ साहब ने न केवल आजादी की लड़ाई में योगदान दिया बल्कि सीवान जिला मुख्यालय और पोस्ट ऑफिस की स्थापना में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे राजद को मजबूत करें, क्योंकि बिहार का विकास तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही संभव है। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने राजद को मजबूत कर...