सीतापुर, जुलाई 20 -- सीतापुर, संवाददाता। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल पांडे की जयंती शहर कांग्रेस कमेटी के कैंप कार्यालय म्युनिसिपल मार्केट पर शनिवार को मनाई गई। जिसमें शहर अध्यक्ष शिशिर वाजपेई ने कहा कि 1857 में भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम में मंगल पांडे ने अपनी अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि मंगल पांडे 1857 में अंग्रेजी हुकूमत का विद्रोह करने वाले प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। कांग्रेस नेता आमोद मिश्र ने कहा कि आज देश की युवा पीढ़ी को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से बहुत कुछ सीखना चाहिए और उनके देशप्रेम एवं आपसी सौहार्द से हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए। प्रदेश कांग्रेस सदस्य धीरेश कश्यप ने कहा कि मंगल पांडे जैसे तमाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के दम पर आज देश में लोकतंत्र जीवित है। आज देश उनके त्याग और बलिदान के लिए कृतज्ञ...