हरिद्वार, अगस्त 12 -- ऋषिकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय परिसर में स्थापित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद जगदीश प्रसाद वत्स की प्रतिमा के पास उगी झाड़ियों को साफ कर दिया गया है। जबकि, शिवलोक कॉलोनी के निकट लगी भगत सिंह की प्रतिमा के पास खड़े कूड़े के वाहनों को हटाकर वहां भी सफाई कर दी गई है। सोमवार को आपके प्रिय समाचार पत्र ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जगदीश और भगत सिंह की प्रतिमा बदहाल खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसका संज्ञान जिलाधिकारी ने लेते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए थे। इसके चलते दोनों स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जगदीश और भगत सिंह की प्रतिमा के आसपास सफाई कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...