बागेश्वर, नवम्बर 23 -- कांडा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का शहीद लिखा शिलापट वापस हो गया है। विभाग ने अपनी गलती स्वीकार कर दी है। अब जल्द ही गांव में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा शिलापट स्थापित होगा। मालूम हो कि अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के शिलापट गांव-गांव लग रहे हैं, लेकिन पंचायती राज विभाग ने कांडा तहसील के बगराटी गांव में दो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पदम सिंह डसीला व त्रिलोक सिंह के नाम के आगे सेनानी के बजाए शहीद लिख दिया था। इस पर परिनजों ने कड़ी आपत्ति जताई थी। इसकी शिकायत तहसील प्रशासन से की। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के परिवारों के भारी विरोध के बाद पंचायत राज विभाग ने अपनी ग़लती को स्वीकारा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...