मेरठ, जुलाई 18 -- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं लोकतंत्र सेनानी रहे कैलाश प्रकाश की जयंती पर गुरुवार को कैलाश प्रकाश जन सेवा संस्थान द्वारा प्रतिभा सम्मान एवं पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजित किया गया। गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि बाबू कैलाश प्रकाश ने मेरठ में लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, मेरठ विश्वविद्यालय वर्तमान में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम की स्थापना सहित अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये थे। कैलाश प्रकाश की प्रतिमा पर कैंट विधायक अमित अग्रवाल, अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, सचिव सुभाष चंद्र, भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव, परिमल चंद्रा, डॉ. राजेश सिंह ने पुष्पांजलि अर्पित की। सिंदूर के दस पौधे भी रोपे गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...