गंगापार, दिसम्बर 21 -- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पौत्र के घर से करीब एक करोड़ की चोरी होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दिया गया है। पुलिस पूरी जांच टीम के साथ चोरी की छानबीन में लगी हुई है। थरवई थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय बाबू राम शुक्ला के पौत्र दीनानाथ शुक्ल के यहां शनिवार की रात चोर घुस कर आभूषण व नकदी समेत करीब एक करोड़ रुपये का माल पार कर दिया। भोर में घटना की जानकारी होने पर घर में हड़कंप मच गया। भुक्तभोगी दीनानाथ शुक्ल के पिता यमुना प्रसाद शुक्ला प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद से सेवानिवृत्ति हुए है। बाबा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। दीनानाथ शुक्ल का परिवार शनिवार की रात खाना खाकर सो गया। चोर छत के रास्ते से चढ़कर कमरों का दरवाजा अंदर से बंद ...