बागेश्वर, मई 22 -- कपकोट। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के गांव सुनेता में तीन दिन से बिजली गुल है। इस कारण लोग परेशान हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली के अभाव में गांव में जंगली जानवरों का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने विभाग से जल्द आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। इधर ऊर्जा निगम के जेई ने बताया कि लाइनमैन को लाइन ठीक कराने के लिए भेज दिया है। जल्द आपूर्ति हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...