कानपुर, जनवरी 15 -- कानपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय हरि विलास प्रसाद तिवारी की बेटी सरोजनी मिश्रा का बुधवार को निधन हो गया। गुरुवार को मृत्यु पूर्व इच्छा के अनुसार महादान के महापर्व पर उनके पार्थिव शरीर का देहदान गोंडा मेडिकल कॉलेज में किया गया। युग दधीचि देहदान अभियान के संस्थापक मनोज सेंगर और माधवी सेंगर ने बताया कि संस्था की ओर से 314वां देहदान है। मेडिकल कॉलेज की ओर से एनाटॉमी विभाग से डॉ. राजेश कुमार, विपिन कुमार ने प्राचार्य डॉ. डी कोटस्थाने के निर्देशन में पार्थिव देह को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सम्मान सहित स्वीकार किया गया। देहदान के समय पति राजकिशोर मिश्र, भाई ज्ञानेंद्र तिवारी, भतीजे आनंद तिवारी, मनीष तिवारी, डॉ. बृज मिश्र सहित परिजनों ने पार्थिव देह की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आरती व पुष्पांजलि अर्पित की।

हिंदी हि...