हरदोई, अक्टूबर 30 -- हरदोई। सीतापुर के बिसवां में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व विधायक- सांसद एवं वैश्य समाज के वरिष्ठ जगन्नाथ प्रसाद अग्रवाल उर्फ़ जगन बाबू की प्रतिमा हटाए जाने से समाजवादी पार्टी में रोष है। समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल के आह्वान पर हरदोई समाजवादी व्यापार सभा ने विरोध प्रदर्शन कर नगर मजिस्ट्रेट को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। प्रदेशव्यापी विरोध कार्यक्रम के अंतर्गत समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश सचिव रामज्ञान गुप्ता एवं जिलाध्यक्ष सुधीर गुप्ता मिन्ना के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पहुंचे। सपा पदाधिकारियों और व्यापारी-वैश्य समाज के लोगों ने विरोध जताते हुए बताया कि जगन बाबू समाजवादी विचारधारा और वैश्य समाज के गौरव प्रतीक थे। उनकी प्रतिमा को हटाया जाना न केवल अपमानजनक बल्कि राजनैति...