मऊ, सितम्बर 6 -- मऊ, संवाददाता। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामविलास पाण्डेय की धर्मपत्नी चंद्रावती देवी के जीवन के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर घोसी स्थित उनके आवास पहुंचकर सम्मानित किया गया। समाजसेवी एडवोकेट मोहम्मद अंसारी के नेतृत्व में संभ्रांत नागरिकों ने उनके आवास पहुंचकर स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए सम्मानित किया। बताते चलें कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामविलास पाण्डेय आजादी की लड़ाई के दौरान जेल गए थे। मधुबन गोलीकांड में अहम भूमिका भी उनके द्वारा निभाई गई थी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम विलास पाण्डेय घोसी विधान सभा से विधायक भी रहे हैं। समाजसेवी एडवोकेट मोहम्मद अंसारी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजनों का सम्मान करने पर उन्हें काफी गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने युवा पीढ़ी से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवन से प्रेरण...