बागेश्वर, जुलाई 6 -- जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. राम सिंह गड़िया का शिलापट तोड़कर शौचालय में फेंक दिया गया। दो साल से यह शिलापट स्थापित होने की बाट जोह रहा था। शिलापट शौचालय में फेंके जाने पर सेनानी परिवार ने कड़ी आपत्ति जताई है। कहा कि मामले की जांच के लिए डीएम से मुलाकात करेंगे। देश की आजादी में स्वतंत्रता सेनानियों की भूमिका अहम रही है। इसी आंदोलन के अग्रणी आजाद हिंद फौजी के सैनिक राम सिंह गड़िया भी रहे हैं। सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त 2023 को उनके गांव पलायन में शिलापट लगाने के लिए भेजे थे पर नहीं लगाए गए। पिछले महीने जिलाधिकारी के साथ स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारियों की मीटिंग हुई। तब भी शिलापट को स्थापित करने की मांग उठाई गई थी, पर किसी ने भी इसे गंभीरता से नहीं लिया। पिछले सप्ताह अराजक तत्वों ने शिला ...