मिर्जापुर, अप्रैल 23 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में सर्वस्त्र न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रा सेनानी इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हैं। देश व समाज के लिए जीने-मरने वाले मां भारती के सच्चे सपूतों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। असम के राज्यपाल क्षेत्र के बिहसड़ा कला गांव में मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी दादा मर्यादा प्रसाद बिंद की जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इससे पहले अखिल भारत वर्षीय बिंद महासम्मेलन के बैनर तले राष्ट्रगान के बाद मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। वहीं आयोजकों ने फूल माला भेंटकर राज्यपाल का स्वागत किए। राज्यपाल आचार्य ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में सर्वस्त्र न्य...