बहराइच, अगस्त 14 -- मिहींपुरवा। बुधवार को ब्लॉक मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों एवं क्षेत्रवासियों तथा विकासखंड के समस्त कर्मचारियों ने वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम का आयोजन देश की स्वतंत्रता में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर बलिदानियों की स्मृति में किया गया। श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी आजाद हिंद फौज के योद्धा रामचंद्र सिंह आजाद के पुत्र राम तपेश्वर मौर्य ने कहा, शहीद केवल इतिहास का हिस्सा नहीं, बल्कि हमारी आत्मा की प्रेरणा हैं। ब्लॉक के संयुक्त खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार, सहायक विकास अधिकारी अशफाक अहमद, एडीओ आईएसबी आशुतोष त्रिपाठी, नागेश त्रिपाठी, अयूब खान, बाबू बृजेश कुमार, विजय शर्मा, शाहनवाज अहमद, शैलेश सिंह, मनीष चौधरी , स्वतंत्रता सेनानी स्व. राम आसरे ...