देहरादून, जुलाई 25 -- स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रथम पीढ़ी स्मार्ट सिटी की बसों में निशुल्क सफर कर सकेंगे जबकि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों को भूखण्ड आवंटित किए जाएंगे। जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उतराधिकारियों ने डीएम से रोडवेज व स्मार्ट सिटी की बसों में निःशुल्क यात्रा का अनुरोध किया गया था। इस पर डीएम ने बैठक के बीच में ही आदेश जारी करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों को तोहफा दिया है। रोडवेज बसों में फ्री यात्रा के लिए जीएम से पत्राचार करने का आश्वासन दिया है। डीएम बंसल ने बताया कि अब स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों के लिए फी यात्रा की सुविधा रहेगी। अब स्मार्ट सिटी की बसों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधि...