बागेश्वर, जून 16 -- बागेश्वर, संवाददाता। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों की समस्याओं का प्रभावी समाधान होगा। अधिकारी त्वरित निस्तारण करेंगे। स्वतंत्रता सेनानियों का स्मृति पट्ट स्थापित कर उनके योगदान को सम्मान दिया जाएगा। सोमवार को कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने विभिन्न क्षेत्रों से आए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्वजन की समस्याएं सुनीं। कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के गांवों में सोलर लाइट लगाए जाने की योजना को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही, सभी स्थलों पर स्मृति पट्ट स्थापित कर उनके योगदान को सम्मान दिया जाएगा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से संबंधित समस्याओं की नियमित समीक्षा के लिए यह बैठक प्रत्येक तीन माह में अनिवार्य रूप से आयोजित की जाएगी। जिन आवेदकों के प्रमाण पत्र लंबित हैं, उन्हें एक सप्त...