हरिद्वार, फरवरी 2 -- राष्ट्रव्यापी अभियान 'हर माह प्रथम रविवार को दस बजे दस मिनट पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। शहीद जगदीश वत्स पार्क, जटवाड़ा पुल, ज्वालापुर हरिद्वार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति की ओर से राष्ट्रीय ध्वजारोहण तथा राष्ट्रगान के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जितेन्द्र रघुवंशी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों के लिए यह पावन पर्व विशेष है। उन्होंने कहा कि हमें अपने पूर्वज स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सपनों का भारत बनाने के लिए इसी जज्बे को अपनाना होगा। अरुण कुमार पाठक ने मांग की कि देशभर में हर जिले में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा शहीदों की स्मृति को संजोने के लिए संग्रहालय बनाए जाने चाहिए। कार्यक्रम में लल...