सिमडेगा, नवम्बर 10 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। भाजपा जिला कार्यालय में एसटी मोर्चा की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष राकेश रविकांत प्रधान ने कहा कि वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर भाजपा द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी निमित्त जिले के सभी मंडलों में भी कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है। मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व मंत्री विमला प्रधान ने कहा कि वंदे मातरम गीत का स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका थी। देश की जनता इस गीत को सुनकर स्वतंत्रता संग्राम में कूद पड़ी थी। 1875 में इस गीत को बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने रचित किया था एवं वंदे मातरम का प्रसिद्ध वाचन वर्ष 1896 में रविंद्र नाथ टैगोर द्वारा कोलकाता में किया गया। देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ...