दरभंगा, नवम्बर 28 -- दरभंगा, नगर संवाददाता। मिथिला के गौरव और दरभंगा राज के अंतिम शासक महाराजधिराज डॉ. सर डॉ. कामेश्वर सिंह की 118वीं जयंती शुक्रवार को रामबाग पैलेस में भव्यता से मनाई गई। इस अवसर पर समाजसेवा के कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। महाराजधिराज के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संदीप तिवारी ने किया। रामबाग परिसर में आयोजित इस समारोह में आए डॉ. तिवारी के अलावा डॉ. शीला साहू, डॉ. लाल मोहन झा, डॉ. हेमपति झा एवं डॉ. अशोक कुमार प्रसाद ने महाराजधिराज के कृतित्व और व्यक्तित्व को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वक्ताओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य, दानशीलता एवं भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनके अमूल्य योगदान की चर्चा की। दरभंगा राज परिवार के कुमार राजेश्वर सिंह एवं...