गया, अगस्त 14 -- गया जी के महान सपूतों में शामिल कृष्ण बल्लभ प्रसाद नारायण सिंह उर्फ बबुआ जी ने स्वतंत्रता आंदोलन में विशेष योगदान दिया। शहर के तेलबीघा, रंगबहादुर रोड स्थित उनकी विशाल कोठी में स्वतंत्रता संग्राम की रणनीतियां बनती थीं। भारत छोड़ो आंदोलन में वे सक्रिय रूप से शामिल रहे और गया में आंदोलन को मजबूती दी। छह सितंबर 1914 को नालंदा जिले के रामी बिगहा गांव में रायबहादुर ऐदल सिंह के घर जन्मे बबुआ जी बाल्यकाल में ही परिवार संग गया आ गए। वे आरएसएस के जन्मजात संघचालक थे। उनके पौत्र और आरएसएस के संपर्क प्रमुख रौशन कुमार के अनुसार, बबुआ जी ने लोगों को संगठित कर ब्रिटिश शासन के खिलाफ संघर्ष को गति दी। उनका डॉ. राजेंद्र प्रसाद, जयप्रकाश नारायण, रामवृक्ष बेनीपुरी, अटल बिहारी वाजपेयी और डॉ. हेडगेवार जैसे नेताओं से गहरा जुड़ाव था। वे कई विरोध ...