मेरठ, मई 12 -- क्रांति दिवस के अवसर पर सेनानियों और शहीदों को सरगम आर्ट कल्चरल सोसायटी ने नमन किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ। विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति देते हुए लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। संस्था अध्यक्ष जुनैद फारुकी, आसिफ अनवर वारसी, राजू महरौली ने सभी का आभार व्यक्त किया। पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर ने बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अजरा खान, मंसूरुल इस्लाम, मनजीत सिंह, रजनीश कौशल, दिलशाद मंसूरी, नवाबुद्दीन एडवोकेट मौजूद रहे। संचालन मोहम्मद अशरफ ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से इस्माईल पब्लिक स्कूल, न्यू चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल, एमआई पब्लिक स्कूल, जेपी एकेडमी के बच्चे शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...