मुजफ्फरपुर, अगस्त 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। लंगट सिंह कॉलेज में मंगलवार को प्राचार्या प्रो. कनुप्रिया के नेतृत्व में एनसीसी व एनएसएस इकाई द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान तिरंगे झंडे लेकर छात्रों ने देशभक्ति के जज्बे को दर्शाया। प्राचार्या ने कहा कि तिरंगा यात्रा न केवल देशभक्ति का प्रतीक है, बल्कि यह हमें स्वतंत्रता संग्राम के महान नायकों की याद भी दिलाती है। एनसीसी पदाधिकारी डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि तिरंगा यात्रा कॉलेज परिसर स्थित बाबू लंगट सिंह की प्रतिमा से छाता चौक होते हुए फिर लंगट बाबू की प्रतिमा के पास समाप्त हुई। रामेश्वर कॉलेज में भी एनएसएस की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसमें प्राचार्य, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी भी शामिल हुए। प्राचार्य प्रो. श्यामल किशोर ने कहा हमें स्वतंत्रता ऐसे ही नहीं मिली ह...