गुड़गांव, अगस्त 13 -- गुरुग्राम। जिले के राजकीस स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस से रोजाना अब देशभक्ति का रंग भरा जाएगा। छात्र एक-दूसरे को और अपने अध्यापकों को गुड मॉर्निंग की जगह अब जय हिंद बोलकर बधाई देंगे। विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी स्कूलों को आदेश जारी किया है। इसको लेकर स्कूलों में जय हिंद बोलना भी शुरू कर दिया गया है। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान अशोक प्रजापति ने कहा कि स्कूली छात्रों में देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की गहरी भावना जगाने के लिए शिक्षा निदेशालय की ओर से आदेश आया है। जिसमें छात्र से लेकर शिक्षकों के अभिवादन को बदलने का फैसला लिया है। विभाग की ओर से कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने से पहले निर्देशों का पालन किया जाना चाहिए। एक-दूसरे को जय हिंद कहकर बधाई देंगे। इससे छात्रों में हर दिन राष्...