बोकारो, अगस्त 14 -- बोकारो। बुधवार को सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास हुआ। निरीक्षण उपायुक्त अजय नाथ झा व पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने किया। परेड के निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने मुख्य समारोह के कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए परेड से संबंधित कई दिशा - निर्देश दिए। परेड में सीआरपीएफ का एक प्लाटून, सीआइएसएफ का एक प्लाटून,जिला सशस्त्र बल का एक प्लाटून, जिला बल पुरुष का एक प्लाटून, जिला बल महिला का एक प्लाटून ,गृह रक्षक बल का एक प्लाटून, चौकीदार पुरूष-चौकीदार महिला बल का एक - एक प्लाटून, एनसीसी का एक प्लाटून एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का तीन प्लाटून शामिल रहा। इधर,स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर पुलिस लाइन मैदान की रंगाई-पुताई कर आकर्षक तरीक...