संतकबीरनगर, अगस्त 13 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व से ही आजादी का जश्न मनाना शुरू हो चुका है। इन दिनों अंधेरा होते ही रेलवे स्टेशन लाइटों से जगमगा रहा है। शाम होते ही जैसे ही लाइटें जलने लगती है लोग उसकी छटा को निहारने लगते हैं। इन दिनों रेलवे स्टेशन आकर्षण का केंद्र बन चुका है। विद्युत सज्जा कर तिरंगे के रंगों की रोशनी से स्टेशन परिसर को सजाया गया है। बहरहाल इस स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत चयनित कर इसका जीर्णोद्धार किया गया है। रेलवे स्टेशन पर की गई आकर्षक विद्युत सज्जा को देखने बड़ी संख्या में लोग भी शाम को पहुंच रहे हैं। स्टेशन परिसर को विभिन्न तरीके की लाइटें लगाई गई है। तिरंगे के तीनों रंगों की रोशनी से आकर्षक सजावट की गई है। इससे रेलवे स्टेशन की सुंदरता और अधिक निखर गई है। रेलवे स्ट...