शाहजहांपुर, अगस्त 15 -- तिलहर (शाहजहांपुर) संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले गुरुवार को तिलहर के एक युवक का पाकिस्तान का झंडा लहराते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। युवक ने व्हाट्सऐप स्टेट्स पर पाकिस्तानी झंडे को लगा लिया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तिलहर के मोहल्ला घेरचौबा के रहने वाले फुरकान ने पाकिस्तान जिंदाबाद करते वीडियो बनाया। वीडियो में फुरकान पाकिस्तान का झंडा लहरा रहा है। 12 अगस्त को तिलहर के संजीव ने भड़काऊ वीडियो को लेकर पुलिस से शिकायत की थी। मौजमपुर चौकी इंचार्ज ने टीम के साथ युवक की तलाश शुरू की। 12 अगस्त को ही फुरकान को दबोच लिया था। पुलिस ने फुरकान से पूछताछ भी की। कई गंभीर धाराओं में फुरकान के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने 13 अगस्त को आरोपी को न्यायालय में पेश किया। अदालत के आदेश...