अमरोहा, अगस्त 14 -- स्वतंत्रता दिवस से पहले जिले में सभी सरकारी व निजी भवनों के साथ ही ऐतिहासिक इमारतें रंग-बिरंगी झालरों से जगमगा उठी हैं। अमरोहा-जोया मार्ग तिरंगे रंग में सजा है। इसके अलावा शहर में अटल चौक, गांधी मूर्ति, श्रीगुरु तेगबहादुर चौक, महात्मा ज्योतिबाफुले चौक आदि को भी तिरंगे रंग में सजाया गया है। जगह-जगह तिरंगा लाइट लगाई गई हैं। हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी घर, दुकान व कार्यालय भवनों पर तिरंगा झंडे लगाए गए हैं। युवाओं और बच्चों में जश्न-ए-आजादी का उल्लास छाया है, तिरंगे से बाजार पटा रहा। अभिभावक संग पहुंचे स्कूली बच्चों ने बुधवार को बैनर, टोपी व तिरंगे आदि की खरीदारी की। वहीं कलक्ट्रेट परिसर में भी सफाई संग सजावट की जा रही है। स्कूल-कालेजों में भी स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों का रिहर्सल जारी रहा। हर घर तिरंगा अभ...