संभल, अगस्त 15 -- स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रेलवे स्टेशन चन्दौसी पर जीआरपी व आरपीएफ ने संयुक्त रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाया। स्टेशन परिसर और ट्रेनों में यात्रियों के सामान की तलाशी ली गई और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। चेकिंग का नेतृत्व जीआरपी प्रभारी अजीत प्रताप सिंह और आरपीएफ प्रभारी गोविंद सिंह ने किया। इस दौरान यात्रियों को सतर्क रहने और संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई। साथ ही, उन्हें किसी अनजान व्यक्ति से खाने-पीने की वस्तु न लेने की हिदायत दी गई। वेंडरों को भी निर्देश दिए गए कि रेलवे स्टेशन परिसर में कोई संदिग्ध वस्तु मिलने पर तत्काल जीआरपी या आरपीएफ को सूचना दें। चेकिंग के दौरान एसआई नीरज कुमार, सूरजपाल सिंह, उदय सिंह राणा, हेड कांस्टेबल सत्यदेव सिंह, गौरव सिंह, उमेश कुमार और कु...