नई दिल्ली, अगस्त 13 -- बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर जून के महीने में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया है। अब आमिर खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आमिर कान भारतीय सेना के जवानों के साथ सितारे जमीन पर देखते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने आमिर खान के इस वीडियो पर रिएक्ट किया है। जहां बहुत से यूजर्स ने आमिर खान के इस वीडियो पर प्यारा लुटाया है। वहीं, कुछ यूजर्स ने आमिर खान पर भड़क गए हैं। एक यूजर ने पूछा कि जब सेना तनाव के दौरान ऑपरेशन (ऑपरेशन सिंदूर) कर रही थी, तब कुछ पोस्ट नहीं किया। अब उनके साथ बैठकर फिल्म देख रहा है। शर्मनाक।जवानों के साथ आमिर खान ने देखी सितारे जमीन पर आमिर खान का ये वीडियो स्वतंत्रता दिवस से पहले समाने आया...