बिहारशरीफ, अगस्त 11 -- स्वतंत्रता दिवस से चेहल्लुम तक पुलिस हाई अलर्ट पर, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पैनी नजर ताजिया जुलूस की होगी वीडियोग्राफी, डीजे बजाने पर रहेगी पूरी तरह पाबंदी बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। आगामी स्वतंत्रता दिवस, चेहल्लुम और जन्माष्टमी पर्व को लेकर नालंदा पुलिस पूरी तरह हाई अलर्ट पर है। पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद जिले के सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी और किसी भी गड़बड़ी पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, 15 अगस्त के ठीक अगले दिन 16 अगस्त को चेहल्लुम का पर्व है। जिसे लेकर विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। इसके तहत जिले के सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकें की जा रही हैं और संवेद...