लखनऊ, अगस्त 14 -- यूपी में स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी और चेहल्लुम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। माइक्रोलाइट एयर क्राफ्ट, पैराग्लाइडर, हैंगग्लाइडर, ड्रोन एवं अन्य मानव रहित विमानों की उड़ानों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। नियमों व मानकों के विपरीत उड़ान भरने वाले ड्रोन व अन्य मानव रहित विमानों पर प्रतिबंध लगेगा। वहीं धार्मिक स्थलों की विशेष सुरक्षा करने के निर्देश भी दिए गए हैं। संवेदनशील धार्मिक स्थलों व अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा एसओपी के अनुसार सुनिश्चित की होगी। डीजीपी राजीव कृष्णा की ओर से सभी पुलिस कमिश्नर व पुलिस आयुक्तों को ये निर्देश दिए गए कि जनपदीय अभिसूचना तंत्र व सोशल मीडिया सेल को सक्रिय किया जाए। प्रतिबंधित संगठनों व आतंकवादी संगठनों से संबंधित प्रत्येक गतिविधि की गहन निगरानी एवं प्रभावी कार्यवाही की जाए।...