लखनऊ, अगस्त 7 -- 15 अगस्त को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में उत्तर प्रदेश के 33 ग्राम प्रधानों को भी विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। यह प्रधान लाल किले पर ध्वाजारोहण कार्यक्रम में देश के अन्य प्रेरणादायी व्यक्तित्वों के साथ शामिल होंगे। यह 33 ग्राम प्रधान यूपी के विभिन्न जिलों से चुने गए हैं। जिन्होंने पंचायत क्षेत्रों में योगी सरकार द्वारा संचालित योजनाओं जैसे ग्रामीण विकास, स्वच्छता, महिला सशक्तीकरण, डिजिटल पंचायत सचिवालय और सामुदायिक भागीदारी जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किया है। इनकी कार्यशैली ने न केवल उनके गांवों में सकारात्मक बदलाव लाया बल्कि ग्रामीण शासन की नई छवि को भी राष्ट्रीय मंच पर स्थापित किया है। प्रदेश के इन ग्राम प्रधानों की उपलब्धियां आने वाले दिनों में अन्य पंचायतो...