मुजफ्फरपुर, अगस्त 9 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड के गोविंदपुर निवासी जादूगर सह प्रगतिशील किसान श्रीकांत कुशवाहा और उनकी पत्नी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि होंगे। राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उन्हें आमंत्रित किया गया है। मंत्रालय के वित्त एवं प्रशासनिक अधिकारी पीयूष कुमार द्वारा भेजे गए आमंत्रण पत्र में बताया गया है कि औषधीय पादप बोर्ड एवं क्षेत्रीय सह सुविधा केंद्रों से प्राप्त नामांकन के आधार पर विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। समारोह में भाग लेने के लिए विशिष्ट अतिथियों को 14 से 16 अगस्त तक दिल्ली में रहना है। ठहरने की व्यवस्था एनएमपीबी, आयुष मंत्रालय द्वारा किया जाएगा। समारोह में बिहार से भाग लेनेवाले अन्य अतिथियो...