मोतिहारी, अगस्त 10 -- संग्रामपुर निसं । पिछले सोलह वर्षों से औषधीय खेती करने वाले प्रखंड के भवानीपुर गांव निवासी किसान विनय शंकर ठाकुर को आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किला में आयोजित समारोह के लिए राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड (आयुष मंत्रालय,भारत सरकार) ने बुलावा भेजा है। वे यहां स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखने के लिए स्पेशल गेस्ट के रूप में शामिल होंगे। साथ ही उन्हें दिल्ली में ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण का भीअवसर मिलेगा। जानकर बताते हैं कि किसान श्री ठाकुर वर्ष 2009 से औषधीय खेती के लिए पूर्वी चम्पराण के चर्चित किसानों में एक हैं।उनके द्वारा औषधीय खेती के लिए लगातार किसानों को प्रेरित किया जाता हैं । उनके चयन पर प्रमुख सुनीता देवी के प्रतिनिधि नितेश कुमार, मुखिया संघ प्रखण्ड अध्यक्ष रवि सिंह निवर्तमान मुखिया राय सुबोध उर्फ मुनानी शर्...