आरा, अगस्त 6 -- पीरो, संवाद सूत्र। स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाये जाने को लेकर एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय की देखरेख में कार्यक्रम तय किया गया। बैठक में बीडीओ सुनील कुमार गौतम, सीओ लखेन्द्र कुमार, नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी राजू रंजन, बिजली कंपनी के सहायक अभियंता अभिषेक कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उदय कुमार सानू, अंशु कुमार दीपक, बालक मध्य विद्यालय के हेडमास्टर मिथिलेश मिश्रा, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज सिंह, टीएलएसएम वर्ल्ड स्कूल के प्राचार्य दीपक उपाध्याय, आरकेड इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक अफजल इमाम, प्रमुख प्रतिनिधि साकिर और उपप्रमुख अरुण सिंह के अलावा सब रजिस्ट्रार महजबीन शामिल हुईं। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज सिंह को कार्यक्रम संचालन और झंडोतोलन की व्यवस्था की जिम्मेवारी सौंपी गयी। बेहतर काम करने वाले सफाई मजद...