भभुआ, जुलाई 23 -- डीएम ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी कहा, समारोह की तैयारी में किसी तरह की कोताही नहीं बरतें (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। समाहरणालय के सभागार में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर डीएम सुनील कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। शाम में हुई इस बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन से संबंधित समस्त तैयारियों की समीक्षा की गई तथा विभिन्न विभागों को उनकी जिम्मेदारी सौंपी गई। जिला पदाधिकारी ने निर्देशित किया कि समारोह के सभी कार्यक्रम गरिमामय, सुव्यवस्थित और समयबद्ध ढंग से आयोजित हो। उन्होंने समारोह स्थल की साफ-सफाई, सजावट, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, मुख्य समारोह स्थल पर आमंत्रित गणमान्य व्यक्तियों की व्यवस्था, झंडोत्तोलन कार्यक्रम आदि बिंद...