बगहा, जुलाई 12 -- बेतिया, हप्रि। जिले में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह नगर के महाराजा स्टेडियम में मनाया जाएगा। इस समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए बैठक की दौरान डीएम धर्मेंद्र कुमार ने अधिकारियों को कई नर्दिेश दिए। अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस समारोह में थोड़ी सी भी चूक ना हो इसका पूरा ध्यान रखने को कहा। बैठक में समीक्षा के क्रम में बताया गया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। इसकी तैयारियां प्रारंभ कर दी गयी है। बताया गया कि मुख्य समारोह का आयोजन स्थानीय महाराजा स्टेडियम में मनाया जाना है। डीएम ने नर्दिेश देते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी अपने कार्य के प्रति सजग रहेंगे। दिये गये नर्दिेशों का पूरी तरह पालन करेंगे। उन्होंने मैदान एवं सड़क की समुचित सफाई और कार्यक्रम स्थल के आसपास गंद...