फरीदाबाद, अगस्त 8 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-12 हेलीपेड ग्राउंड में शुक्रवार को जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की रिहर्सल हुई। सभी विभागों और संस्थाओं ने अनुशासन व जोश के साथ अभ्यास किया। मुख्य समारोह में खेल मंत्री गौरव गौतम होंगे मुख्य अतिथि। उपायुक्त विक्रम सिंह के निर्देशन में हुई रिहर्सल में हरियाणा पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, सेंट जॉन्स ब्रिगेड, स्काउट्स एवं गाइड्स और 'प्रजातंत्र के प्रहरी के जवानों ने हिस्सा लिया। सभी ने मार्च पास्ट, परेड गठन और अन्य औपचारिकताओं का अभ्यास कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया। मुख्य समारोह 15 अगस्त को सुबह 9 बजे आयोजित होगा, जिसमें खेल मंत्री गौरव गौतम ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण करेंगे और जनता को संबोधित करेंगे। अधिकारियों का कहना है कि मुख्य दिवस पर समारोह का संचालन पूरी गरिमा और सटीकता ...