नैनीताल, अगस्त 8 -- नैनीताल, संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर नैनीताल जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। शुक्रवार को जिला कार्यालय सभागार में एडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों से सुझाव लेकर कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। बैठक में बताया गया कि 15 अगस्त को जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। डीएम कार्यालय में ध्वजारोहण सुबह 9:30 बजे होगा, जिसके बाद देश के वीर शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों तथा समाज में सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। 11 बजे से जिले के सभी विकास खंडों, विद्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा।

हिंदी हिन्द...