मुजफ्फरपुर, अगस्त 18 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर इलाके से एक छात्रा चार दिन से लापता है। वह 15 अगस्त की सुबह स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोचिंग में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने की बात कह कर घर से निकली थी। देर शाम तक जब वह नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। उसका कोई पता नहीं चला। उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। काफी खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं चला। शिकायत मिलने पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...