नई दिल्ली, अगस्त 15 -- राजस्थान के बूंदी में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान एक निजी स्कूल के ऑडिटोरियम की छत का एक हिस्सा गिर गया, जिससे पांच छात्र घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां पांच बच्चों में से दो के सिर पर टांके लगे और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (सीडीईओ) प्रीति बाला शर्मा ने बताया कि बूंदी के सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के ऑडिटोरियम की छत का एक हिस्सा शुक्रवार सुबह उस समय गिर गया जब स्वतंत्रता दिवस समारोह चल रहा था। अधिकारी ने बताया कि घायल बच्चों की पहचान आदिरा पंजवानी (6), आरणा झाकल (11), श्रेष्ठी (10), ट्विंकल सोनी (13) और विनय तहलवानी (8) के रूप में हुई है। अधिकारियों के अनुसार, घटना के समय स्कूल में 350 छात्र, 250 अभिभावक और 49 क...