धनबाद, जुलाई 17 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के परेड में चौकीदार भी शामिल होंगे। डीसी आदित्य रंजन की मौजूदगी में बुधवार को समाहरणालय में आयोजित तैयारी बैठक में यह निर्णय लिया गया। मौके पर एसएसपी प्रभात कुमार सहित पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे। स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां 13 अगस्त तक पूरी करने, साफ-सफाई, रणधीर वर्मा स्टेडियम में अग्निशमन वाहन के साथ एंबुलेंस व चिकित्सक की टीम तैनात करने का निर्देश दिया गया। डीसी ने आंगनबाड़ी केंद्र, सरकारी विद्यालय सहित सभी सरकारी भवनों में झंडोत्तोलन करने, परेड में चौकीदार और एक विद्यालय को शामिल करने का निर्देश दिया। स्वतंत्रता दिवस पर जिले में ड्राई डे घोषित रहेगा। डीसी व एसएसपी 13 अगस्त को शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में ...