बगहा, अगस्त 7 -- बेतिया, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं। गुरुवार को डीडीसी सुमित कुमार की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए ताकि समारोह गरिमामय, सुरक्षित और भव्य तरीके से सम्पन्न हो सके। उन्होंने संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध रूप से पूर्ण कर ली जाएं। बैठक में उन्होंने परेड रिहर्सल, समारोह स्थल की साफ-सफाई, नगर की सफाई व्यवस्था, महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई, पेयजल, चिकित्सा, अग्निशमन तथा सोशल मीडिया पर फेसबुक लाइव प्रसारण को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि परेड की रिहर्सल नियमित हो, समारोह स्थल की साफ-सफाई के साथ न...