फरीदाबाद, अगस्त 1 -- फरीदाबाद। 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह सेक्टर-12 के हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित होगा। सभी विभागों को उनकी जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। फुलड्रेस रिहर्सल 13 अगस्त को होगी, जिसमें सभी व्यवस्थाओं की अंतिम जांच होगी। उपायुक्त विक्रम सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया। समारोह के लिए विभागवार जिम्मेदारियां तय उपायुक्त विक्रम सिंह ने शुक्रवार को लघु सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां समय पर पूरी की जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यों को समयबद्ध तरीके से और पूरी निष्ठा के साथ पूरा करें। समारोह को भव्यता और उत्साह के साथ मनाने के लिए सभी विभाग एक-दूसरे से तालमेल बनाए रखें। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम हेलीपैड ग्राउंड, सेक्टर-12 में आयोजित हो...