मधुबनी, अगस्त 14 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य समारोह आयोजन के लिए पुलिस केन्द्र परिसर सज-धजकर तैयार है। मुख्य समारोह में सुबह नौ बजे जिला के प्रभारी मंत्री लेशी सिंह राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगी। मुख्य समारोह में सशस्त्र बल द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाएगी। परेड में बिहार पुलिस, एसएसबी, होमगार्ड तथा सीनियर एनसीसी कैडेट की टुकड़ियां शामिल होंगी। अनुसूचित जाति बालिका आवासीय उच्च विद्यालय मधुबनी की छात्राएं स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रगान प्रस्तुत करेंगी। लाइन डीएसपी जीतेन्द्र प्रसाद के निर्देशन में पुलिस केन्द्र मैदान को सजाया गया है। भव्य पंडाल बनाया गया है। देश की आजादी में अविस्मरणीय योगदान देने वाले जिले के स्वतंत्रता सेनानियों के घर जाकर अधिकारी उन्हें सम्मानित करेंगे। टैक्स भुगतान में पारदर्शिता के साथ...