रांची, जुलाई 29 -- रांची, संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में बैठक हुई। बैठक में एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा समेत जिले के कई प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे। डीसी ने मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगंतुकों के लिए वाटरप्रूफ पंडाल, स्टेज व साउंड टॉवर, पेयजल, वीआईपी टॉयलेट, अस्थायी शौचालय, बिजली, जेनरेटर, मेडिकल कैंप और अग्निशमन जैसी जरूरी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। साथ ही, परेड पूर्वाभ्यास के लिए जरूरी तैयारी, सड़क मरम्मत और साफ-सफाई को भी प्राथमिकता देने को कहा। सभी विभागों को समन्वय के साथ काम कर ससमय तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...