मोतिहारी, जुलाई 24 -- मोतिहारी.। कलेक्ट्रेट स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार में बुधवार को डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह- 2025 के सफल आयोजन को लेकर बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित किया जाएगा। सुबह के 9:00 बजे जिले के प्रभारी मंत्री झंडोत्तोलन करेंगे। इसके लिए प्रभारी मंत्री-सह- शिक्षा मंत्री बिहार सरकार को अनुरोध पत्र भेजने का निर्देश प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा को दिया गया। गांधी मैदान की सफाई का निर्देश नगर निगम को दिया गया :  गांधी मैदान, गांधी उद्यान, समाहरणालय परिसर सहित सभी प्रमुख पथों की साफ सफाई का निर्देश नगर निगम को दिया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्य...